IND vs SA, 2nd Test Day 4
IND vs SA, 2nd Test Day 4: गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चौथे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का अभूतपूर्व लक्ष्य दे दिया। पहली पारी में 489 रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी 78.3 ओवरों में 5 विकेट पर 269 रन बनाकर घोषित कर दी। इससे कुल बढ़त 548 रनों की हो गई। ट्रिस्टन स्टब्स ने धमाकेदार 94 रनों (180 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली, लेकिन जडेजा के हाथों शतक से 6 रन पहले आउट हो गए। टोनी डी जोरजी (49 रन, 68 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की, जबकि वियान मुल्डर (नाबाद 35 रन, 69 गेंद) के साथ 82 रनों की अटूट जोड़ी निभाई। रयान रिकेल्टन (35) और एडेन मार्करम (29) ने शुरुआत दी, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन बनाकर लौटे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट (4/64) झटके, वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली।
IND vs SA, 2nd Test Day 4: भारतीय पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई थी, जहां यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की लड़ाकू पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम की नाकामी ने सब बर्बाद कर दिया। साउथ अफ्रीका के मार्को जैनसन ने 6 विकेट झटके थे। अब भारत को चौथी पारी में इतिहास रचना होगा, टेस्ट क्रिकेट में भारत ने कभी 445 से ज्यादा रनों का पीछा नहीं किया। घरेलू मैदान पर यह लक्ष्य लगभग नामुमकिन लग रहा है।
IND vs SA, 2nd Test Day 4: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को खराब शुरुआत मिली। मार्को जैनसन ने सातवें ओवर में यशस्वी जायसवाल (13 रन, 20 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया। 17/1 के स्कोर पर साई सुदर्शन आए, लेकिन साइमन हार्मर ने 10वें ओवर में केएल राहुल (6 रन, 29 गेंद) को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। अब साई सुदर्शन (नाबाद) और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं, भारत 22/2 (12.3 ओवर) पर पहुंच गया है। वियान मुल्डर ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






