IND vs SA, 2nd Test Day 2
IND vs SA, 2nd Test Day 2: गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी 489 रनों पर समाप्त की। पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बनाने वाली साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शेष चार विकेटों से 242 रन और जोड़ दिए, जिससे टीम मज़बूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: साउथ अफ्रीका की ओर से सनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं मार्को येन्सन 93 रनों पर आउट होकर शतक से मात्र सात रन दूर रह गए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। कुलदीप ने अपने सटीक लाइन और लैंग्थ से अफ्रीकी बल्लेबाजों को बार-बार परेशान किया और कुल 4 विकेट झटके।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी उपयोगी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: अब भारत की कोशिश होगी कि वह जल्दी विकेट न गंवाते हुए मजबूत ओपनिंग साझेदारी बनाए और साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में एक ठोस पारी खेले। मैच का संतुलन बरकरार है और दूसरे दिन के बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






