IND vs SA, 2nd Test Day 2
IND vs SA, 2nd Test Day 2: गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला यहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे दिन रविवार को जारी है। पहले दिन स्टंप्स पर 247/6 के स्कोर पर पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया और 428/7 पर पहुंच गई। सेनुरन मुथुसामी ने अपना पहला टेस्ट शतक (107*) जमाया, जबकि मार्को जानसन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जो सामान्य से 30 मिनट पहले था, क्योंकि गुवाहाटी में जल्दी सूर्यास्त होता है। पहले सेशन में भारत को कोई सफलता नहीं मिली। काइल वेरेन (36) और मुथुसामी ने संयमित बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे सेशन में रविंद्र जडेजा ने वेरेन को आउट कर भारत को एकमात्र विकेट दिलाया। इसके बाद जानसन ने आक्रमक रुख अपनाया और वॉशिंगटन सुंदर तथा जडेजा के खिलाफ चौके-छक्के ठोक दिए। मुथुसामी ने रक्षात्मक खेल के साथ-साथ आकर्षक शॉट्स भी खेले, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 320 पार हो गया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, लेकिन बुमराह, सिराज और जडेजा को संघर्ष करना पड़ा।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: पिच पर शुरुआती नमी के बाद बल्लेबाजी के लिए अनुकूल स्थिति बनी रही, जो कोलकाता के मुकाबले गेंदबाजों के लिए कम मददगार साबित हुई। कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम, जहां शुभमन गिल की चोट के कारण नितीश रेड्डी और साई सुदर्शन को मौका मिला, अब दक्षिण अफ्रीका की पारी को जल्द समेटने और मजबूत बल्लेबाजी करने पर फोकस करेगी। सीरीज में 1-0 से आगे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (49) ने पहले दिन अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मुथुसामी-जानसन की जोड़ी ने मैच का रुख मेहमान टीम की ओर मोड़ दिया।
IND vs SA, 2nd Test Day 2: लंच के बाद भारत को ब्रेकथ्रू की दरकार होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम अभी बाकी है। गुवाहाटी का यह पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ ले चुका है, जहां दर्शकों की भारी भीड़ “भारत-भारत” के नारों से स्टेडियम को गूंजा रही है। भारत अगर जल्द विकेट नहीं लेता तो बड़ा स्कोर का सामना करना पड़ सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






