
IND vs PAK
IND vs PAK: मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के खिलाफ तीखा विरोध जताया है। पार्टी ने इस मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने और देश में इसके सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “हम इस मैच का पुरजोर विरोध करेंगे। हमारा ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ जारी है। पहलगाम में हमारी 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया। उनका दुख और गुस्सा अभी खत्म नहीं हुआ। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देशद्रोह और बेशर्मी है।” राउत ने बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल से उनकी भूमिका पर सवाल उठाए।
IND vs PAK: इससे पहले, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मैच के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जो आतंकवाद के खिलाफ था, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय हितों और जनभावनाओं के खिलाफ है।” चतुर्वेदी ने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति का उल्लेख करते हुए सरकार के इस निर्णय को अस्वीकार्य बताया। इस मुद्दे पर सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है।