IND vs ENG Test Series
IND vs ENG Test Series: बेकेनहैम : भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और बेकेनहैम में भारत ए के खिलाफ 13 जून से शुरू होने वाले इंट्रा स्क्वाड मुकाबले के लिए अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों और वापसी करने वालों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
गंभीर ने साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा “अब हमारी पूरी टीम एक साथ है। मैं खासतौर पर साई सुदर्शन का स्वागत करना चाहता हूं, जिसने पिछले तीन महीनों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वह अपना जलवा दिखाएंगे।” बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में गंभीर ने कहा “अर्शदीप ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी सफलता हासिल करेंगे।”
IND vs ENG Test Series: करुण नायर की शानदार वापसी पर प्रशंसा
गंभीर ने करुण नायर की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी को “प्रेरणादायक” बताया। उन्होंने कहा “वापसी करना कभी आसान नहीं होता, खासकर जब वो सात साल बाद हो। करुण ने पिछले साल शानदार रन बनाए और सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनका यह जज़्बा ही उन्हें दोबारा इस स्तर तक लाया है और पूरी टीम के लिए एक मिसाल है।”
IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल को कप्तान बनने पर दी बधाई
गंभीर ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को भी बधाई दी और कहा “अपने देश की टेस्ट टीम की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है। मैं शुभमन को कप्तान बनने पर दिल से बधाई देता हूं।”
IND vs ENG Test Series: ऋषभ पंत और एड्रियन ले रॉक्स का भी हुआ स्वागत
गंभीर ने टीम के नेतृत्व समूह में शामिल ऋषभ पंत को भी शुभकामनाएं दीं और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच के रूप में एड्रियन ले रॉक्स के जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा “मैं एड्रियन का स्वागत करना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने केकेआर में सात साल काम किया है। वह एक बेहतरीन प्रोफेशनल और शानदार इंसान हैं।”
