
Ind vs Eng 1st T20: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के बन गए नंबर-1 गेंदबाज....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Ind vs Eng 1st T20: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के बन गए नंबर-1 गेंदबाज....
Ind vs Eng 1st T20: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर भारत के सबसे सफल गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर में फिल साल्ट को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा और दूसरे ओवर में बेन डकेट का विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब अर्शदीप के नाम 61 मैचों में 97 विकेट दर्ज हैं, जो उन्होंने 17.80 की औसत और 9 से कम इकॉनमी रेट के साथ लिए हैं।
इससे पहले 96 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल इस सूची में शीर्ष पर थे। भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या 89-89 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।
अर्शदीप ने टी20 के अलावा 8 वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था, जहां चयनकर्ताओं ने उन्हें मोहम्मद सिराज से ऊपर प्राथमिकता दी।
अर्शदीप सिंह का यह प्रदर्शन उनके उज्ज्वल करियर और भारतीय क्रिकेट में उनके महत्व को रेखांकित करता है।