
ICC New CEO
ICC New CEO: दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए संजोग गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वह ICC के सातवें सीईओ होंगे और सोमवार से पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने ज्योफ एलार्डिस की जगह ली है, जिन्होंने निजी कारणों से अपना पद छोड़ दिया था।
ICC New CEO: 2500 से ज्यादा आवेदन, 25 देशों से प्रतियोगिता
ICC ने बताया कि CEO पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से केवल 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयन प्रक्रिया में खेल प्रशासन से लेकर वैश्विक कॉरपोरेट क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया था।
ICC New CEO: नामांकन समिति में शामिल थे:
- इमरान ख्वाजा (ICC उपाध्यक्ष)
- रिचर्ड थॉम्पसन (ECB अध्यक्ष)
- शम्मी सिल्वा (SLC अध्यक्ष)
- देवजीत सैकिया (BCCI सचिव)
इस समिति की सिफारिश पर ICC चेयरमैन जय शाह ने संजोग गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी।
ICC New CEO: कौन हैं संजोग गुप्ता
संजोग गुप्ता खेल प्रसारण और रणनीति के क्षेत्र में एक जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने पत्रकार के रूप में करियर शुरू किया, और वर्ष 2010 में स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) से जुड़े। 2020 में वह डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार इंडिया के स्पोर्ट्स हेड बनाए गए। नवंबर 2024 में वायाकॉम18 और डिज़्नी स्टार के विलय के बाद उन्हें जियोस्टार स्पोर्ट्स का सीईओ नियुक्त किया गया।
ICC New CEO: प्रसारण और खेल विकास में रहा बड़ा योगदान
ICC ने कहा कि संजोग गुप्ता ने भारत और विश्व स्तर पर खेलों को नए आयाम दिए। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग, इंडियन सुपर लीग, विंबलडन, और प्रीमियर लीग जैसे इवेंट्स को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाने और पॉपुलर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
ICC New CEO: जय शाह का बयान
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा “संजोग गुप्ता का खेल रणनीति और व्यावसायिक दृष्टिकोण, ICC को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उनके नेतृत्व में वैश्विक क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.