केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ लौटे IAS अफसर अमित कटारिया, आज उन्हें मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी गई

 IAS अफसर अमित कटारिया

 IAS अफसर अमित कटारिया : रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद IAS अफसर अमित कटारिया पांच साल बाद छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी और सीएस अमिताभ जैन से मिले। और वहीं दो दिन बाद 5 सितंबर को IAS रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे।

आख़िरकार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद IAS अफसर अमित कटारिया छत्तीसगढ़ लौटे हैं। उन्होंने आज उनको मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी गई और सीएस अमिताभ जैन से भी मुलाकात की। वहीं दो दिन बाद यानि 5 सितंबर को आईएएस रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे। इसके अतिरिक्त आईएएस डॉ. रोहित यादव भी छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं।

इन तीनों की वापसी से राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे। इसमें बिलासपुर कमिश्नर से लौटे एनएन एक्का को भी पोस्टिंग दी जाएगी। वे फिलहाल बिना विभाग के पदस्थ किए गए हैं। ऐसे में दो से तीन विभागों के प्रभार सम्हाल रहे अफसर को राहत मिल सकती है।

आने वाले महीनों में सुबोध सिंह, एलेक्स पॉल मेनन के भी लौटने के संकेत हैं। बीते 8 माह में चार IAS अफसर राज्य लौट चुके हैं। इनमें एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, रितु सेन शामिल हैं।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Muzaffarnagar Breaking : पूरे परिवार को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: