
Hyderabad Crime News
हैदराबाद। Hyderabad Crime News : रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को टुकड़ों में काटा कुकर में उबला फिर झील में फेंका : तेलंगाना की कैपिटल हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी का क़त्ल कर दिया।
Hyderabad Crime News : आरोपी यहीं नहीं रुका उसने पत्नी के शव के टुकड़े- टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाला और फिर झील में ले जाकर फेंक दिया। इस लोमहर्षक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फौजी फरार हो गया था।
सूचना मिलाने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, उसने मौका -ए वारदात से तमाम सुबूत इकठ्ठा किया। इसके बाद आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है, मामले की तहकीकात जारी है।
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को टुकड़ों में काटा कुकर में उबला फिर झील में फेंका : क्या है पूरा मामला
असल में दिल दहला देने वाली ये घटना रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की बताई जा रही है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी गुरु मूर्ति (45) सेना से रिटायर होने के
Hyderabad Crime News
बाद हैदराबाद स्थित DRDO में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहा करता था।
पुलिस को लगातार छकाता रहा आरोपी
तहकीकात में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच अकसर झगड़ा हुआ करता था। गुरु मूर्ति ने 18 जनवरी को माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार को दी।
इसके बाद माधवी के परिजनों ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में माधवी की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई। इस दौरान गुरु मूर्ति एकदम अनजान बनने का नाटक करता रहा और अपनी पत्नी की तलाश में सहयोग भी करता रहा।
कैसे कबूला जुर्म, जरूर जानें
इस दरम्यान पुलिस को गुरु मूर्ति पर ही शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पहले तो वो पुलिस की इंवेस्टिगेटिंग टीम को कहानियां सुनाता रहा। पर जैसे ही पुलिस ने अपना असली रूप दिखाया तो रिटायर्ड फौजी ने अपने जुर्म का इक़बाल करने में ही भलाई समझी। लिहाजा उसने इक़बाल – ए ज़ुर्म कर लिया।
रिटायर्ड फौजी ने पुलिस की टीम के सामने तस्लीम किया कि उसने पत्नी से झगड़े के बाद उसकी हत्या की थी। उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और बाद में झील में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है और आगे की तहकीकात जारी है।