
कैसे 6 वीं की छात्रा कर गई कंसीव : भविष्य के चक्कर में बिगड़ा वर्त्तमान, निजी शाला के हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई
बलरामपुर। कैसे 6 वीं की छात्रा कर गई कंसीव : बड़ी खबर जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां कक्षा 6 वीं की एक छात्रा गर्भवती हो गई है. 12 साल की ये आदिवासी छात्रा भविष्य के चक्कर में अपना वर्त्तमान भी संकट में डाल लिया. मामले का पता तो तब चला जब उसकी तबियत खराब हुई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉ की जांच में उसके कंसीव करने की बात सामने आई. उसके बाद तो शाला प्रबंधन को जैसे सांप सूंघ गया हो. प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
कैसे 6 वीं की छात्रा कर गई कंसीव :
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 साल की एक आदिवासी छात्रा बलरामपुर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। हॉस्टल में एक तरफ लड़के और दूसरे तरफ लड़कियां रहती हैं। पिछले दिनों छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि, छात्रा प्रेग्नेंट है। यह सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। तुरंत छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। छात्रा के परिजन भी स्कूल पहुंच गए हैं।
छात्रा की जान-पहचान वाले 2 छात्रों पर संदेह
वहीं जब पुलिस भी मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची तो पता चला कि, छात्रा की पहचान दो लड़कों से है। एक तो हॉस्टल में रहता है और दूसरा बाहर रहता है। फिलहाल पुलिस इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की तहकीकात जारी है.