
आरा में भीषण सड़क हादसा : 6 लोगों की मौत......
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
आरा में भीषण सड़क हादसा : 6 लोगों की मौत......
आरा। बिहार के आरा में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज गति से आ रही थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से सीधा खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने।हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया।
मृतकों की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों में मातम पसर गया।घरों में चीख-पुकार मच गई, परिजन गहरे सदमे में हैं।गांव में भी इस दर्दनाक घटना को लेकर गम का माहौल है।पुलिस ने वाहन चालकों से रात में सतर्कता बरतने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है। सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को लेकर भी यातायात नियमों को लेकर सख्ती बरतने की जरूरत बताई गई है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “आरा में भीषण सड़क हादसा : 6 लोगों की मौत……”