Hindi Diwas 2025
Hindi Diwas 2025: लखनऊ: पूरे भारत में आज 14 सितंबर 2025 को विशेषकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिन हमारी मातृभाषा हिंदी की गरिमा और महत्व को रेखांकित करता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Hindi Diwas 2025: सीएम योगी ने कहा, “हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की पहचान है। यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। आइए, हिंदी के वैश्विक प्रसार और डिजिटल युग में इसके विकास के लिए संकल्प लें।” वहीं, मौर्य ने ‘एक्स’ पर सुमित्रानंदन पंत के कथन को साझा करते हुए कहा, “हिंदी राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है। यह हमारी संस्कृति और विविधता को एक सूत्र में पिरोती है।”
Hindi Diwas 2025: 14 सितंबर को हिंदी दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 1949 में इसी दिन हिंदी को देवनागरी लिपि के साथ राजभाषा घोषित किया गया था। यह दिन हिंदी की समृद्धि और इसके प्रचार-प्रसार की प्रेरणा देता है, जो करोड़ों लोगों को जोड़ने वाली प्राचीन भाषा का आधुनिक रूप है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






