Himachal Pradesh
Himachal Pradesh: नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की इंप्रूवमेंट पॉलिसी (सुधार नीति) को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इस नीति के लागू होते ही मार्च 2026 से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में किसी विद्यार्थी को फेल या कंपार्टमेंट नहीं मिलेगा।
Himachal Pradesh: नई नीति के तहत विद्यार्थियों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा और उन्हें प्रदर्शन सुधारने का अवसर मिलेगा। अब बोर्ड साल में दो बार परीक्षा आयोजित करेगा पहली मार्च में और सुधार परीक्षा जून-जुलाई में। यदि कोई विद्यार्थी मार्च में असफल रहता है, तो वह कुछ ही महीनों बाद दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकेगा। इससे विद्यार्थियों का एक पूरा वर्ष बर्बाद नहीं होगा।
Himachal Pradesh: इस पॉलिसी में “फेल” और “कंपार्टमेंट” जैसे शब्दों को पूरी तरह समाप्त किया गया है। शुरुआत में यह नीति केवल 10वीं कक्षा पर लागू होगी, जबकि 12वीं कक्षा के लिए भी इसे लागू करने पर विचार जारी है। शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
