पीएम के रायपुर विजिट को लेकर हाई अलर्ट, बस टर्मिनल रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की बढ़ाई गई निगरानी, आज या कल पहुंचेगी एसपीजी टीम
PM Narendra Modi Raipur Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री आगमन को देखते हुए पुलिस ने शहर को हाई अलर्ट घोषित कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन, इंटर स्टेट बस टर्मिनल के साथ एयरपोर्ट की निगरानी बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई करने सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी दिपांशु काबरा संभालेंगे।
PM Narendra Modi Raipur Visit: पांच हजार पुलिस जवानों की तैनाती
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पांच हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। रायपुर के साथ अन्य जिलों के पुलिस बलों को बुलाया गया है। बस्तर, सरगुजा से पुलिस जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी पुलिस संदिग्ध वाहनों की निगरानी करने के साथ होटल, ढाबों के साथ संवेदनशील स्थानों की सोमवार से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अफसर के अनुसार एसपीजी की टीम मंगलवार-बुधवार को रायपुर पहुंचेगी। एसपीजी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किन-किन स्थानों पर कितने पुलिस बल की तैनाती की जानी है, इसका निर्णय लिया जाएगा।
PM Narendra Modi Raipur Visit: पुलिस अफसरों को सुरक्षा संबंधित जरूरी टिप्स दिए
जानकारी के मुताबिक एसपीजी के उच्चाधिकारी रायपुर पहुंच गए हैं। एसपीजी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किन-किन स्थानों पर कितने पुलिस बल की तैनाती की जानी है, इसका निर्णय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री जिन स्थानों में जाएंगे, एसपीजी के अधिकारी उन स्थानों में पहुंचकर एक बार सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं। साथ ही पुलिस अफसरों को सुरक्षा संबंधित जरूरी टिप्स दिए हैं।
PM Narendra Modi Raipur Visit: 30 आईपीएस,100 राजपत्रित पुलिस अफसरों की तैनाती
एसएसपी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 आईपीएस अफसरों के साथ सौ राजपत्रित पुलिस अफसरों की तैनाती की जाएगी। आईपीएस के साथ राजपत्रित पुलिस अफसर प्रधानमंत्री जिस रूट से जाएंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा होटल मेफेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन आईपीएस अफसर के साथ दो दर्जन के करीब राजपत्रित पुलिस अफसर संभालेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






