हर्षित सिंघानिया ने माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर ‘एक अच्छा काम’ अभियान की सफलता की कामना की

रायपुर, 10 अक्टूबर: नवरात्रि के शुभ अवसर पर हर्षित सिंघानिया ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन किए और समाज में सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्री गणेश और मूछ वाले हनुमान जी के दर्शन भी किए।

इस अवसर पर हर्षित सिंघानिया ने अपने ‘एक अच्छा काम’ अभियान की सफलता के लिए माँ बम्लेश्वरी से आशीर्वाद मांगा। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। सिंघानिया ने माँ से प्रार्थना की कि उन्हें इतनी शक्ति मिले कि वे समाज के हर जरूरतमंद की मदद कर सकें।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने पोस्ट में सिंघानिया ने लिखा, “जय माँ बम्लेश्वरी! नवरात्रि के पावन अवसर पर डोंगरगढ़ में माँ के चरणों में प्रार्थना कर सभी के मंगल की कामना की। माँ का आशीर्वाद ‘एक अच्छा काम’ अभियान पर बना रहे ताकि हम हर एक की सहायता कर सकें।”

हर्षित सिंघानिया का यह अभियान समाज में सेवा और एकजुटता का संदेश फैलाने का प्रयास है। उनके इस धार्मिक और समाजसेवी कदम ने स्थानीय निवासियों को प्रेरित किया है और नवरात्रि के इस पावन पर्व पर सेवा की भावना को और प्रबल किया है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: