
Happy Krishna Janmashtami
Happy Krishna Janmashtami : पन्ना : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। बतादें कि आज के दिन श्री कृष्ण जी की प्रतिमा बड़े ही अद्भुत रूप से सुसज्जित की जाती है
पूरे साल में आज के दिन ही श्री जुगल किशोर जी को हीरे जड़ी मुरली एवं मुकुट धारण कराया जाता है भगवान के इस रूप के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं।
1 बुंदेलखंड के पन्ना ज़िले में स्थित श्री जुगल किशोर जी का मंदिर मात्र बुंदेलखंड में ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध मंदिर है पन्ना नगरी को दूसरा वृंदावन भी कहा जाता है ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री जुगल किशोर जी के बाल स्वरूप के दर्शन प्राप्त होते हैं जन्माष्टमी के महापर्व पर श्री जुगल किशोर जी को हीरों से जड़ी मुरली धारण करवाई जाती हैं
Happy Krishna Janmashtami
जो कि राजा महाराजाओं के समय के बनाए हुए हैं जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु पूरे देश भर से पन्ना नगर पधारते हैं। आज रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जी का जन्म मनाया जाता है
जन्म के पश्चात प्रमुख पुजारी जी द्वारा महा आरती की जाती है जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं लंबी कतारों में आते हैं। उक्त कार्यक्रम को लेकर श्री जुगल किशोर मंदिर को लाइटों एवं फूलों से सज्जित शोभित किया जाता है।
इस द्वारान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी व्यवस्थाओ का निरीक्षण करने पहुंचे और मंदिर पहुंच कर भगवान जुगलकिशोर जी के दर्शन किये।