Asian News के ऑफिस में बांटीं गयी खुशियाँ, मौजूद रहे सुबोध सिंघानिया...
रायपुर। होली के पावन अवसर पर Asian News Bharat द्वारा रायपुर स्थित हेड ऑफिस, हर्षित कॉर्पोरेट, आमानाका में बांटीं गयी खुशियाँ। इस खास मौके पर चैनल के चेयरमैन सुबोध सिंघानिया, एंकर हेड आहना पुंज, सीनियर एडिटर राजश्री थवाईत और एचआर हेड प्रिया रश्मि ने पूरे ऑफिस स्टाफ के साथ मिलकर रंगों का त्योहार और सबको शुभकामनाएं दीं।

ऑफिस के सभी कर्मचारियों को रंग, गुलाल बांटीं गयी, जहां ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और मिलकर खुशियां बांटीं। चेयरमैन सुबोध सिंघानिया ने इस मौके पर सभी कर्मचारियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि, “Asian News Bharat सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है, और यह आयोजन हमारे आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है।”
एंकर हेड आहना पुंज ने कहा, “हमारी टीम की मेहनत और लगन ही Asian News Bharat की पहचान है। इस तरह के आयोजन से टीम का मनोबल बढ़ता है और सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”
Asian News Bharat ने यह साबित कर दिया कि त्योहारों की असली खुशी तब है, जब उन्हें मिलकर मनाया जाए।






