
Hanging of Nimisha Priya
Hanging of Nimisha Priya: नई दिल्ली/सना: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को लेकर स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है। केरल के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम एपी अबुबकर मुसलियार के कार्यालय ने 28 जुलाई को दावा किया कि निमिषा की मौत की सजा, जो पहले अस्थायी रूप से टल गई थी, अब पूरी तरह रद्द हो गई है। यह निर्णय सना में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने इन दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि सजा रद्द होने की खबरें गलत हैं। यमन सरकार या भारतीय अधिकारियों से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Hanging of Nimisha Priya: निमिषा को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी थी, लेकिन भारत सरकार के हस्तक्षेप और यमनी प्रशासन से अनुरोध के बाद इसे टाल दिया गया। विदेश मंत्रालय ने परिवार को पीड़ित पक्ष के साथ समझौते के लिए समय देने की मांग की थी।
Hanging of Nimisha Priya: ये है पूरा मामला
केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा 2008 में नर्सिंग के लिए यमन गई थीं। 2015 में उन्होंने यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी के साथ क्लिनिक शुरू किया। 2017 में तलाल का शव वॉटर टैंक में मिला। निमिषा पर नींद की दवा की ओवरडोज से हत्या का आरोप लगा। निमिषा का दावा है कि तलाल ने उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण किया और पासपोर्ट जब्त कर लिया था। 2020 में यमनी अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई, जिसे 2023 में सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.