
Gwalior Viral Video : व्यस्त रोड पर ई- रिक्शा और ऑटो के जोखिम भरे स्टंट.....
Gwalior Viral Video : ग्वालियर : स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, व्यस्त रोड पर एक ई- रिक्शा और ऑटो के जोखिम भरे स्टंट का वीडियो हुआ वायरल वीडियो बताया जा रहा एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस से 100 मीटर की दूरी का, वीडियो में तीन
पहिया वाहन ई-रिक्शा और ऑटो लापरवाहीपूर्वक तेज गति से करते आ रहे नजर हैं स्टंट,दोनों वाहन चालकों में दो पहिए पर गाड़ी चलाने की लगी है होड़, आस- पास से गुजरते वाहन चालकों में देखा जा रहा खौफ,रीलबाजों की बताई
BJP को बड़ा झटका : किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने 15 समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा
Gwalior Viral Video
जा रही है करतूत, वायरल वीडियो बताया जा रहा है बुधवार को सिटी सेंटर रोड का, 27 सैकेंड का वायरल वीडियो पहुंचा है ट्रेफिक पुलिस के पास, आरोपी वाहन चालकों की पहचान करने में जुटी पुलिस,यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का मामला