
Gwalior Scindia Girls College
Gwalior Scindia Girls College : ग्वालियर : ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही सामने निकल कर आई है, जिसमे ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली 1300 छात्राओं में से 950 छात्राओं को तीन विषयों में जीरो मार्क्स दिए गए है..
जब छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ तो इस कारनामे को देखकर सभी छात्र दंग रह गई..इसके बाद विजया राजे गर्ल्स कॉलेज मुरार की है सभी छात्राएं..आक्रोशित ही गई और उसके बाद सभी छात्राओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के चेंबर के बाहर दिया धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया..
छात्राओं की मांग है की यानी कॉपी को एक्सपर्ट से चेक कराई जाए.. इन बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्राओं में कुछ तो कॉलेज की टॉप आई छात्राएं भी शामिल हैं जिनको भी जीरो मार्क्स मिले हैं, अभी छात्राएं कुलसचिव कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है और अगर उनकी मांगे नहीं मानेगी तो फिर वह कलेक्टर के पास जाएंगे और वहां भी धरना प्रदर्शन करेंगे…
Monsoon U-turn : बारिश के बीच राहत भरी खबर, कब यू-टर्न लेगा मानसून? ये रही तारीख
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.