
Gwalior News : ग्वालियर : 71 साल की वृद्ध महिला के खिलाफ 11 साल चला केस.. अपराध स्वीकारा तो एक दिन का मिला कारावास…2013 में बादामी बाई को हजीरा गौसपुर के एक मकान में 950 किलोग्राम गांजा सहित पकड़ा था..
11 साल मजिस्ट्रेट कोर्ट में गंजे की तस्करी का मुकदमा चला ..अब यह मुकदमा विशेष न्यायालय एनडीपीएस मैं भेजा था… जिसमें महिला ने अपना अपराध स्वीकार किया.. विशेष न्यायालय ने महिला को एक दिन की सजा सुनाई है..
कोर्ट में कहा कि महिला एक भी दिन न्यायालय के सामने गैर हाजिर नहीं रही है.. लगातार 11 साल से कोर्ट के चक्कर लगाते लगाते थक गई है.. महिला ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.. इसलिए महिला को एक दिन की सजा सुनाई गई है..
खरगोन में दिल दहला देने वाली घटना, नवजात शिशु देख रौंगटे खड़े हो जायेंगे…