Gwalior News : ग्वालियर : मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में कई बार अनोखे मामले देखने और सुनने मिलते हैं लेकिन ग्वालियर शहर में स्थित एक हाई सेकेंडरी स्कूल में एक अनोखा मामला देखने को मिला है
इस स्कूल में एक नही बल्कि दो प्राचार्य मौजूद है और खुद जिला शिक्षा अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं की हां गलती से यहां पर दो प्राचार्यो की नियुक्ती हो गई है
जल्द ही पत्राचार करके एक प्राचार्य को हटाया जायेगा लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है की पिछले एक साल से यहां दो प्राचार्य मौजूद हैं इतनी बड़ी लापरवाही किस की गलती से हुई क्या उस अधिकारी पर कोई कार्यवाही होगी।
दरअसल ग्वालियर शहर के बीचों बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुरा में एक अनोखा मामला सामने तब सामने आया जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स बच्चो पढ़ाई के बारे में जानकारी लेने प्राचार्य से मिलने
Teachers Day 2024 : शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम साय ने दी सभी शिक्षकों को बधाई…देखें वीडियो
पहुंचे इस दौरान स्कूल में दो प्राचार्य मौजूद थे अब पेरेंट्स इस सोच में पड़ गए की आखिर स्कूल की प्राचार्य कोन है ?? क्यों की एक तरफ प्राचार्य डॉ उषा भदौरिया की नाम पट्टिका रखी दो दूसरी ओर प्राचार्य स्मृति शर्मा की पट्टिका रखी
Gwalior News
हैरान में डूबे पेरेंट्स ने बाद में इस बात की शिकायत शिक्षा विभाग में की तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने माना कि हां चूक हो जाने के कारण गलती से वहा पर दो प्राचार्यो की नियुक्ति हो गई है
और जल्द ही पत्राचार करके एक प्राचार्य को वहा से हटाया जायेगा।लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है की जब प्राचार्य उषा भदौरिया 2015 से स्कूल प्राचार्य रूप से पदस्थ थी
तो फिर 2023 में प्राचार्य स्मृति शर्मा को नए प्राचार्य के रूप में कैसे भेज दिया गया क्या लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर भी शिक्षा विभाग को ठोस कार्यवाही करेगा या हर बार की तरह पल्ला झाड़ते हुए सिर्फ सिर्फ आश्वासन देकर मामले को शांत कर दिया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.