Gwalior News : ग्वालियर: ग्वालियर शहर में रहने वाले एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई,
और यह दोनो की दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई तो लड़की उत्तर प्रदेश से भाग कर ग्वालियर आ पहुंची, और जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली, पिछले एक साल से दोनों साथ रह रहे थे,
लड़की रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश चली गई, लेकिन जब वह ट्रेन से वापस लौट रही थी की इसी दौरान अचानक वह लापता हो गई। परेशान पति ग्वालियर से लेकर उत्तर प्रदेश तक पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा।
8 दिन से युवक ने कुछ नहीं खाया। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लेकर पहुंचा तो अफसर के सामने उसकी आंखें भर आई और गुम हुई पत्नी की तलाश के लिए फूट-फूट कर रोने लगा।
तो वही पुलिस ने उसको पत्नी की तलाश करने का भरोसा दिलाया और फिर प्यार से समझा कर युवक को खाना खिलाया।
ग्वालियर जिले के चिनोर गांव का रहने वाला पुरुषोत्तम प्रजापति पेशे से मकान बनाने वाला कारीगर है। पुरषोत्तम की पिछले अगस्त 2023 में इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी सोनाली से दोस्ती हुई।
Gwalior News
दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तो सितंबर 2023 में सोनाली उत्तर प्रदेश से भाग कर ग्वालियर आ गई, जहां शीतला माता मंदिर पर सोनाली और पुरुषोत्तम ने शादी रचा ली।
और तभी से पुरुषोत्तम और सोनाली ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बाद में सोनाली के घर वालों ने भी पुरुषोत्तम को अपना लिया
और उनको उनकी शादी पर एतराज नहीं रहा। 17 अगस्त को सोनाली ग्वालियर से रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर रवाना हुई थी। रक्षाबंधन के बाद सोनाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर के लिए रवाना हुई।
इस दौरान रात 12:30 बजे पुरुषोत्तम से सोनाली की बात हुई जिसमें उसने सुबह 8 बजे तक ट्रेन ग्वालियर पहुंचने की बात कही।
सुबह 8:00 बजे ही पुरुषोत्तम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा लेकिन सोनाली कही नजर नहीं आई, जब उसने फोन लगाया तो सोनाली फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था।
सोनाली की तलाश में पुरषोत्तम ने ग्वालियर से उत्तर प्रदेश तक के रेल्वे स्टेशन खंगाल लिए लेकिन उसका पता नही चला।
Gwalior News
दरअसल पुरुषोत्तम पढ़ा लिखा नहीं है वही पत्नी सोनाली 12वीं पास है। आज सोनाली की तलाश में भटकते हुए पुरषोत्तम ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा
पुरुषोत्तम ने पुलिस अफसर से अपनी पत्नी को तलाश ने की गुहार लगाई इस दौरान उसकी आंखें भर आई। पुरुषोत्तम ने बताया कि उसने जीआरपी से पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई
लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। की 8 दिन से पुरुषोत्तम भूखे पेट ही सोनाली को तलाश रहा है उसने कहा कि जब तक सोनाली का पता नहीं चलेगा वह खाना नहीं खाएगा।
इस पर पुलिस अधिकारियों ने उसे पत्नी को जल्द तलाशने का भरोसा दिलाया और फिर समझाइश देकर खाना खिलाया।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सोनाली की CDR निकलवाई जाएगी जिससे उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगा पाएगा।
आखिरकार उत्तर प्रदेश से वापस से लौट रही सोनाली अचानक कहां लापता हो गई। सोनाली के लापता होने के पीछे आखिर क्या कहानी है।
इन सब का खुलासा करने के लिए पुलिस अब उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाने की तैयारी कर रही है..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.