![Gwalior News : मां की आंखों में मिर्ची झोंक, 7 साल के बच्चे का अपहरण....](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Gwalior-News-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%80-%E0%A4%9D%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%95-7-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%A3.-1.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
Gwalior News : मां की आंखों में मिर्ची झोंक, 7 साल के बच्चे का अपहरण....
ग्वालियर : Gwalior News : ग्वालियर शहर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक 7 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया।
Gwalior News : जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था, तभी लाल रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे पहले कि मां कुछ समझ पाती, बदमाश बच्चे को उठाकर फरार हो गए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए
डिटेल
स्कूल बस पर 6 वर्षीय मासूम को छोड़ने निकली महिला से बाईक सवार दो बदमाश बच्चा छीनकर ले गए। बदमाशों ने घटना को अंजाम महिला की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंककर दिया। घटना के दौरान महिला ने बेटे को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
अगुवा बच्चे के पिता गुड़ – शक्कर के थोक कारोबारी हैं, इसके चलते बाजार के व्यापारी एकजुट हो गए और घटना के विरोध में उन्होंने बाजार बंद किए जाने का ऐलान कर दिया है। वहीं मासूम के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर
पहुंच गए हैं। आईजी ग्वालियर ने बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को तीस हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई है और बदमाशों को तलाशने की कोशिश कर रही है।
घटना ग्वालियर में मुरार थाना अंतर्गत सीपी कॉलोनी की है। बताया गया है कि यहां रहने वाले राहुल गुप्ता पेशे से गुड़ व शक्कर के थोक कारोबारी हैं और मुरार स्थित सदर बाजार से कारोबार करते हैं। गुरुवार सुबह यानी आज जब उनकी पत्नी 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता को स्कूल जाने के लिए बस पर
छोड़ने के लिए घर से निकली थीं। तभी बाईक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश उनके पास आया। महिला की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंका और शिवाय को छीनकर ले गया। इस दौरान कुछ ही दूरी पर बदमाश का दूसरा साथी बाईक स्टार्ट करके खड़ा था। इसके बाद बाईक सवार दोनों
बदमाश बच्चे को लेकर मौके से भाग निकले। इससे पहले राहुल की पत्नी ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गईं। इसके बाद उन्होंने मौके पर चीख पुकार की तो पति व आस पड़ोस में रहने वाले लोग आ
गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना राहुल ने एसपी धर्मवीर सिंह और थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह भी
मौके पर पहुंच गए। इससे पहले शहर की नाकाबंदी करा दी गई। सदर बाजार के थोक व्यापारी के बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही साथी व्यापारियों का मौके पर जुटना शुरू हो गया। शहर में बढ़ते अपराध पर व्यापारियों ने चिंता जताई है और थोक कारोबारी के 6 साल के बेटे को
दिनदहाड़े अगुवा किए जाने के विरोध में बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं चेतावनी दी है अगर जल्दी ही बच्चे को सकुशल सुपुद्र नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं पीड़ित परिवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने के बाद आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी देने वाले को तीस हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
हर संभव प्रयास कर रही है।इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.