
Gwalior News : चोरी का होश उड़ा देने वाला मामला, लालच में आकर सहेली ने दिया घटना को अंजाम....वीडियो वायरल
Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर अभी तक आपने सोना, चांदी,या पैसे चारी करने के कई मामले सुने और देखे होंगे,लेकिन ग्वालियर में चोरी का कुछ अलग ही मामला सामने आया है,जिसमे एक युवती ने अपनी ही
दोस्त के घर से उसके दो हैण्ड बैग चोरी कर लिए जिसकी कीमत एक बैग की एक लाख रुपए है, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसके बाद परियादी छात्रा के द्वारा पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया ।
दरअसल ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके में रहने वाली एक छात्रा ने थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायती आवेदन दिया जिसमे उसने बताया कि उसकी फ्रेंड जो लो की छात्रा है
,उसने उसकी अनपुस्थित में में रूम में घुसकर मेरे दो हैण्ड बैग चोरी कर लिए है, हैण्ड बैग चोरी करने की मुख्य वजह बैग ब्रांडेड और अधिक कीमती होना बताई गई है जिसमे एक हैण्ड बैग
की कीमत लगभग एक लाख रुपए है।चोरी की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई, पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत हैण्ड बैग चोरी करने वाली को छात्रा तुरंत
Gwalior News
पूछताछ करने केलिए थाने बुला लिया,पुलिस के द्वारा पूछता पर पहले तो छात्रा के द्वारा आनाकानी करती रही बाद में जब पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा घटना को
काबुल कर लिया गया,वही घटना के पीछे की वजह हैण्ड बैग कीमती होने बताई ,वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया की यह दोनों छात्रा फ्रेंड है जो हॉस्टल में रहती हैं और रूम
भी शेयर करती हैं।जिसमें एक छात्र का जो बैग था वह ब्रांडेड था जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा थी जिस पर लालच आ जाने के चलते उसने अपनी फ्रेंड का बैग ले लिया था, इसके बारे में
शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने बैग लेने की घटना को स्वीकार किया और उसके बाद उसने अपनी फ्रेंड को वह दो बैग वापस कर दिए चोरी करने की जो
मुख्य वजह है वह यह है कि बैग ब्रांडेड और बहुत अधिक कीमत के हैं जिसमें एक बैग की कीमत लगभग एक लाख रुपए है जो किसी को भी सहज उपलब्ध नहीं हो पाते है इसी के चलते लालच में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालाकि अभी दोनो छात्राओ में समझौता हो गया है।।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.