Check Webstories
Gwalior Crime News : ग्वालियर : ग्वालियर में एक वकील का शव फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है।यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि बलवंत नगर स्थित एक मल्टी के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले वकील सुरेश अग्रवाल का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामला संदिग्ध था क्योंकि वकील के परिजन को ये पता ही नहीं था कि उनका कोई फ्लैट भी है। लिहाजा फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलावा लिया गया। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है
कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है कि वकील ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।
रायपुर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एक और पहलDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.