
Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के पूर्व कप्तान को टीम में किया शामिल, पहले भी GT के स्क्वाड में हो चुके है शामिल
Gujarat Titans: अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की है। शनाका पूरे सीजन के लिए गुजरात के साथ रहेंगे। फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड लौटना पड़ा। 28 वर्षीय फिलिप्स उस मैच में बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे और बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए।
Gujarat Titans: गुजरात ने फिलिप्स को नीलामी में दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन चोट की वजह से वे एक भी मैच नहीं खेल पाए। वहीं, शनाका को 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम से जोड़ा गया है। वे 2023 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और तीन मैच खेल चुके हैं। शनाका ने श्रीलंका के लिए 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी प्रतिभा साबित की है। गुजरात की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और छह में से चार जीत के साथ आठ अंकों और +1.081 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। शनाका इस साल एक विवाद में भी उलझे थे, जब उन पर दो देशों में एक ही दिन मैच खेलने और चोट का बहाना बनाने का आरोप लगा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.