CG News
Governor’s ADC : रायपुर: राज्यपाल के नए परिसहाय की खोज अब समाप्त हो गई है। राज्य सरकार ने 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को राज्यपाल का नया परिसहाय (ADC) नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। वे अब सुनील शर्मा की जगह यह अहम जिम्मेदारी निभाएँगे।
Governor’s ADC : इससे पहले 2020 बैच के आईपीएस उमेश गुप्ता को राज्यपाल का ADC बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में निरस्त कर दी गई। बताया जाता है कि उमेश गुप्ता ने स्वयं इस पद पर कार्य करने में अनिच्छा व्यक्त की थी, जिसके चलते सरकार ने नए अधिकारी की तलाश शुरू की।
Governor’s ADC : इसी प्रक्रिया के तहत अब उदित पुष्कर को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि राजभवन में प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता और सुगमता बनी रहेगी।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






