
Google Wallet Launched In India
Google Wallet Launched In India
Google Wallet Launched In India : गूगल वॉलेट भारत में अब लॅान्च हो गया है इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. जो गूगल पे में नहीं थे. हालांकि कुछ लोगों को संशय था कि क्या गूगल पे बंद हो जाएगा. जिस पर गूगल के आालाधिकारियों ने विराम लगा दिया है.
Prayagraj Latest News : योगी को बकरा बनाकर काटने वाला खुद बन गया बकरा….वीडियो वायरल
Google Wallet Launched In India : उनका कहना है कि गूगल पे प्राथमिक एप के तौर पर पहले की तरह ही काम करता रहेगा. गूगल वॅालेट एक अपग्रेड वर्जन है. जिसमें यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही सिक्योरिटी को भी ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है..
हर प्रकार का कार्ड कर सकते हैं लोड
आपको बता दें कि गूगल वॅालेट में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड एक साथ स्टोर करके रख सकते हैं. यही नहीं एंड्रॉइड यूजर्स गूगल वॉलेट के जरिए अपने कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, की और आईडी सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं.
Google Wallet Launched In India
साथ ही बताया गया कि ये गूगल पे से बिल्कुल अलग है. गूगल पे का इस्तेमाल पैसा और फाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए किया जाता है. जबकि यह जरूरी डॅाक्यूमेंट्स को सुरक्षित करने के लिहाज से अच्छा रहेगा. साथ ही यूजर्स इसे कई तरीकों से यूज करके फायदा ले सकते हैं.
गूगल वॅालेट अभी कुछ ही देशों में शुरू किया गया है. गूगल वॅालेट डिजिटल डाक्यूमेंट्स को एक जगह सुरखित करने के काम आएगा. अभी तक 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया गया है. पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो शामिल हैं.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.