Gold and Silver Price Hike
Gold and Silver Price Hike: मुंबई: कीमती धातुओं के बाजार में मंगलवार, 6 जनवरी को बड़ा उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक चांदी ने नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए एक किलो के भाव में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की। सुबह के कारोबार में चांदी 7,725 रुपये उछलकर 2,44,788 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। हालांकि कारोबार बंद होने तक इसमें कुछ नरमी आई और भाव 6,087 रुपये की बढ़त के साथ 2,43,150 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। एक दिन पहले चांदी 2,37,063 रुपये प्रति किलो थी।
Gold and Silver Price Hike: सोने की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 492 रुपये चढ़कर 1,36,660 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर को छू चुका है।
Gold and Silver Price Hike: आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 में सोने की कीमत में करीब 75 प्रतिशत और चांदी में 167 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर में कमजोरी, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की लगातार सोना खरीद प्रमुख वजहें हैं। वहीं चांदी की कीमतों को औद्योगिक मांग, सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बढ़ता इस्तेमाल तथा वैश्विक सप्लाई को लेकर आशंकाएं सहारा दे रही हैं।
Gold and Silver Price Hike: केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया का मानना है कि चांदी की मांग आगे भी मजबूत बनी रह सकती है और इसके दाम 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकते हैं। वहीं सोना भी साल के अंत तक 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है।
