
Ghar-Ghar Tiranga : हाथों में तिरंगा निकली मातृशक्ति, शहरवासियों को दिया घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश, तिरंगे में समाया शहर
Ghar-Ghar Tiranga : मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के नूतन स्टेडियम से शिक्षक अल्पना गांधी ने हरी झंडी दिखाकर शिवना तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा यात्रा शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने नूतन स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। तिरंगा यात्रा नूतन स्टेडियम से शुरू हुई
जो बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़ पीठा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड से होकर वापस नूतन स्टेडियम तक पहुंची। यात्रा में हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे स्केटिंग खिलाड़ी आकर्षक का केंद्र रहे ।
तिरंगा यात्रा का समापन नूतन स्टेडियम में किया गया। हाथों में तिरंगा थामकर शहर के मुख्य मार्गों से तिरंगा यात्रा निकली। हजारों हाथो में तिरंगा देख शहरवासी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हो गए।
शहर के मुख्य मार्गों से निकली, तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत व उत्साहवर्धन किया। समाजसेवियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल प्रतिभागियों का स्वागत सत्कार किया।
Ghar-Ghar Tiranga
मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि, महिलाओं का समाज के प्रति योगदान किसी देश सेवा से कम नहीं। यह तिरंगा रैली खुशी का एक प्रतीक है।
इस यात्रा के लिए ढाई हजार महिलाओं ने पंजीयन करवाया था। पंजीयन की तुलना में 5 गुना अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है ।
तिरंगा यात्रा में कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्षा सहित जन अभियान परिषद, एनसीसी, स्काउट- गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।