
Gariaband News : रेत माफियाओं ने यू-ट्यूबर की कर दी बेदम पिटाई...जानें मामला
Gariaband News
Gariaband News : गरियाबंद के राजिम इलाके में रेत माफियाओं ने एक यू ट्यूबर की पिटाई कर दी, दरअसल युवक पैरी नदी के सिंधौरी घाट में चल रहे अवैध खनन का विडियो बना कर लौट रहा था
Mobile Phone Blast In MP : जब मोबाइल फोन बन गया बम, बच्ची के हाथ और चेहरे के उड़ गए चीथड़े…देखें
Gariaband News : रास्ते में माफियाओं के नकाब पोस्ट गुर्गों ने रास्ता रोक युवक की पिटाई कर दिया,घटना का विडियो भी वायरल हो रहा है।मामले में राजिम पुलिस ने युवक की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
दरअसल राजिम के इस इलाके में पैरी व महानदी के 8 से भी ज्यादा घाट में रेत का अवैध खनन धडल्ले से हो रहा है ।सफेद पोस राजनीतिज्ञ के संरक्षण में पुरा सिंडीकेट 14 मशीनो से खनन करवा रहा।
Balrampur Breaking News : जब कृषि मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को कह दिया दूल्हा…जानें फिर क्या हुआ
Gariaband News
रायपुर भिलाई दुर्ग जैसे महानगरों तक रोजाना 500 से ज्यादा खेप की सप्लाई हो रही है।मारपीट की घटना के बाद माइनीग विभाग ने राजस्व के साथ मिल 16 हाईवा को जप्त किया है
पर वे मारपीट की घटना से अपने आप को अंजान बता रही है।व्यापक पैमाने पर चल रहे रेत तस्करी पर पर्दा डालने विभाग समय समय पर छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना पीठ थपा थपा लेती है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.