
बिलासपुर: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक महिला को लिफ्ट देने का झांसा देकर एक सुनसान इलाके में ले गए और वहां इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी महिला को वहीं छोड़कर भाग गए।
मस्तूरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है।