
G7 Summit
G7 Summit : ओटावा : रॉकी पर्वत की हसीन वादियों में एक बार फिर दिखी दो नेताओं की अनोखी केमिस्ट्री, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात ने जी-7 शिखर सम्मेलन को भी रोमांचक बना दिया। इस अनौपचारिक मुलाकात में जहां गंभीर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं दोस्ताना अंदाज़ में हुई बातचीत ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर एक बार फिर #Melodi ट्रेंड कर रहा है।
G7 Summit : इस मुलाकात का सबसे खास लम्हा तब आया जब इटैलियन पीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा “You are the best, I am trying to be as you.” उनकी यह बात सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुरा कर थम्ब्स-अप किया और हाथ मिलाया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया।
G7 Summit : दोस्ती में दिखी मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। भारत-इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे नागरिकों को लाभ मिलेगा।”
G7 Summit : पहले भी छाई थी #Melodi सेल्फी
ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं की केमिस्ट्री चर्चा में आई हो। COP28 के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था “Good friends at COP28, #Melodi” जो वायरल हो गई थी। इस बार कनाडा के जी-7 समिट से भी उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा “Italy and India are united by a great friendship.”