
Fraud News : लड़कियों के शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी
डीग, अमित यादव
Fraud News : डीग : लड़कियों के शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी सैकूल मेव दबोचा गया ,एसपी राजेश मीणा के निर्देशन पर पुलिस टीम ने की कार्यवाही
Fraud News : हरियाणा के फिरोजपुर झिरका में पुलिस टीम ने दबोचा आरोपी सैकूल मेव पर पांच हजार का किया गया था इनाम घोषित राजस्थान यूपी हरियाणा में पुलिस टीम लगातार कर रही थी आरोपी की तलाश
पुलिस टीम पहुंचने से पहले ही आरोपी हो जाता था रफू चक्कर पुलिस ने 2 दिन तक आरोपी का पीछा करने के बाद हरियाणा में दबोचा
डीएसटी टीम ने गाड़ी का शीशा तोड़कर आरोपी निकाला डीएसटी टीम के चालक लक्ष्मण सिंह ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी की गाड़ी के आगे लगाई गाड़ी कैथवाड़ा थाने के नीमला गांव में आरोपी चलता था फर्जी मैरिज ब्यूरो।