मध्य प्रदेश में पहली पीएम जनमन कॉलोनी: शिवपुरी में जनजातीय परिवारों को मिले पक्के घर

पीएम जनमन कॉलोनी

शिवपुरी: देश की पहली प्रधानमंत्री जनमन कॉलोनी शिवपुरी में कच्चे मकानों में रहने वाले जनजातीय सहरिया परिवारों को अब पक्के घर मिल गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि मध्य प्रदेश की ओर से की गई एक बड़ी पहल को दर्शाती है, जिसमें पिछड़े जनजातीय परिवारों के लिए पक्के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश इस मामले में देशभर में अग्रणी रहा है। राज्य ने कुल 1 लाख 13 हजार 433 जनमन आवास स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 22 हजार 619 आवास पूरे कर चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ ही मध्य प्रदेश ने देश में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

शिवपुरी में 4 हजार 443 आवासों के निर्माण के साथ सबसे बड़ी संख्या में जनमन आवास बने हैं। इसके बाद उमरिया ने 3 हजार 264 आवास और शहडोल ने 3 हजार 164 आवासों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

प्रधानमंत्री जनमन कॉलोनी के निर्माण का महाअभियान 23 दिन पहले शुरू हुआ था, और शिवपुरी में पहले आवास का निर्माण मात्र 23 दिनों के भीतर पूरा हो गया। इसके बाद छिंदवाड़ा में 29 दिनों में दूसरा आवास बना, जो इस परियोजना की गति और सफलता को दर्शाता है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  अब मदरसों में नहीं दी जा सकेगी गैर मुस्लिमो को शिक्षा

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: