
Festival Train
Festival Train : खबर इम्तियाज़ अंसारी : भारत में सबसे अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं…लंबी दूरी की सफर करने के लिए ट्रेन सबसे प्रमुख साधनों में से एक है. हर दिन पैसेंजर्स के लिए हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनसे करोड़ों लोग सफर करते हैं… सावन के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होते ही लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बढ़ गई है।
19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, इसे ध्यान में रखकर बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुंबई और हावड़ा रूट की अधिकांश ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने मारामारी करनी पड़ रही है…ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे त्योहारी स्पेशल ट्रेन संचालित करने की तैयारी में है…कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी वही कई स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी.….
1 रक्षाबंधन पर्व पर घर जाने के लिए लोग ट्रेनों में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। ज्यादातर यात्री घर लौटने उन ट्रेनों में टिकट खरीद रहे हैं, जिन ट्रेनों को रेलवे ने अभी तक रद्द नहीं किया है। आपको बता दें कि पिछले7 महीने में रेलवे ने 1600 से अधिक ट्रेनें कैंसिल की है…
रायपुर से दिल्ली, मुंबई और हावड़ा समेत उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट है…इसमें समता, छत्तीसगढ़, सारनाथ, गीतांजलि एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग अभी से 50 से 60 के पार पहुंच चुका है… आने वाले दिनों में थर्ड और फर्स्ट कोच में भी वेटिंग की स्थिति हो जाएगी….
Festival Train
मार्च से जून के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों के विलंब से आने-जाने और पटरियों के काम के चलते 1600 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर चुका है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा…यात्रियों का कहना है कि रक्षा बंधन त्योहार मानने के लिए अधिकतर लोगों को घर जाना पड़ता है ऐसे में ट्रेनों में टिकट नहीं मिलती है ऐसे में रेलवे को स्पेशल ट्रेन संचालित करना चाहिए ताकि रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े…
राखी पर्व से पहले 17/724 की तिथि में मुख्य ट्रेनों की स्थिति
रायपुर से दिल्ली
समता एक्सप्रेस-स्लीपर 40 वेटिंग, फर्स्ट एसी 2, सेकेंड एसी 9 वेटिंग, थर्ड एसी में 29 वेटिंग,
रायपुर से पटना
साउथ बिहार-स्लीपर में 15 वेटिंग, थर्ड एसी में 1 वेटिंग लिस्ट, सेकेंड एसी में 8 वेटिंग।
रायपुर से प्रयागराज
सारनाथ एक्सप्रेस-स्लीपर में 73 वेटिंग, थर्ड एसी में 39 वेटिंग,सेकेंड एसी में 19 वेटिंग।
रायपुर से मुंबई
हटिया लोकमान्य एक्सप्रेस- स्लीपर में 27 वेटिंग,थर्ड एसी में 13 वेटिंग,सेकेंड एसी में नौ वेटिंग,फर्स्ट एसी में एक वेटिंग।
रायपुर से पुणे
हटिया पुणे एक्सप्रेस-स्लीपर में 15 वेटिंग,थर्ड एसी में 49 वेटिंग,सेकेंड एसी में 16 वेटिंग।
Asian News special program : विकास की नई इबारत गढ़ता नारायणपुर”, ASIAN NEWS का खास कार्यक्रम
रायपुर रेल मंडल से होकर कई गाड़ियां गुजरती है जो लंबी दूरी तय करती है..ऐसे में ट्रेनों में भीड़ और त्योहारी सीजन को देखते हुए रायपुर रेल मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेनें और कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की कवायत चल रही है जोन के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी का
बताया कि रक्षाबंधन पर वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कई रूट में स्पेशल ट्रेन संचालित करने की तैयारी चल रही है वही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाएगा वहीं उनका कहना है कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखकर फिलहाल ट्रेनें रद्द नहीं होगी ये हमारी कोशिश है…