Chhattisagrh Breaking : दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर विमानतल में पत्रकारों से चर्चा‌….

CG Breaking

Chhattisagrh Breaking  : रायपुर : महेश कुमार साहू  : 27 तारीख को नीति आयोग की बैठक हुई। नीति आयोग के अध्यक्ष और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री,मंत्रीगढ़ और नीति आयोग के उपाध्यक्ष समेत सभी अधिकारी शामिल हुए

और बड़ी ही सार्थक चर्चा हुई। 2047 तक देश को विकसित भारत के रूप में खड़ा करना है। हम लोग भी विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं। सभी वर्गों से रायसुमारी करके विजन डाक्यूमेंट तैयार हो रहा है। जिसको 1 नवंबर प्रदेश की स्थापना दिवस के दिन जनता को

समर्पित करेंगे उस विषय में भी हमने वहां पर जानकारी दी है। देश के कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई है और जो यहां के गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए और हम लोग सरकार बनते ही जिसकी स्वीकृति दे दी है इस विषय में चर्चा हुई है।

इसके अलावा नक्सली क्षेत्र में जो शहीद होते हैं और जो आत्म समर्पण करते हैं ऐसे लोगों को अलग से प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए इन सभी का आग्रह किया गया है। उन्होंने हमारी बात सुनी है और पूरा आस्वस्थ किया है कि पूरा सहयोग रहेगा।

Chhattisagrh Breaking

राहुल गांधी‌ के बजट को हलवा कहने के सवाल पर सीएम साय‌ ने कहा कि,,,अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वह कुछ भी बोलते हैं। आब तो इतने बड़े नेता प्रतिपक्ष हो गए विपक्ष के नेता हो गए उस वजन से उन्हें बात करनी चाहिए, लेकिन वह करते नहीं है।

See also  CG Breaking : सीएम विष्णुदेव साय का आज् बस्तर दौरा....

Asian News special program : विकास की नई इबारत गढ़ता नारायणपुर”, ASIAN NEWS का खास कार्यक्रम

साथ ही कहा कि आज पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर है और हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सब का प्रयास का मूल मंत्र मानते हुए इसका काम कर रहे हैं।

सीएम साय‌ ने दिल्ली में सीएम कॉन्क्लेव की बैठक को लेकल कहा कि,,, सीएम कॉन्क्लेव की बैठक थी 2 दिन जिसमें सभी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए उसमें भी अच्छी चर्चा हुई है।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: