
फतेह फिल्म का टीजर रिलीज़: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस का जबरदस्त एक्शन धमाका
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
फतेह फिल्म का टीजर रिलीज़: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस का जबरदस्त एक्शन धमाका
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर पर्दे पर लौट रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के साथ। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की जबरदस्त एक्शन सीन्स से सजी परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।
फिल्म का प्लॉट साइबर क्राइम और साइबर माफिया के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें एक लव एंगल भी जोड़ा गया है। टीजर में एक्शन और ब्लड के सीन दर्शाते हैं कि यह फिल्म एक्शन लवर्स के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर भी सोनू सूद हैं, जो पहली बार अपनी निर्देशन क्षमता को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह और विजय राज की भी फिल्म में अहम भूमिका है।
फिल्म के टीजर को लेकर फैंस का रिएक्शन भी शानदार रहा है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद की तारीफ करते हुए लिखा है कि उनके अभिनय और एक्शन से वे टॉम क्रूज़ की याद दिला रहे हैं। एक यूजर ने यह भी लिखा, “सोनू भाई, आपने बुरे वक्त में देश का साथ दिया, अब देश की बारी है।”
सोनू सूद के लिए एक्शन फिल्मों का जॉनर हमेशा से ही कंफर्ट जोन रहा है। इस बार वह विलेन की भूमिका में नहीं, बल्कि एक लीड एक्टर के तौर पर फैंस के सामने आएंगे। फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसके टीजर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
फतेह की कहानी और एक्शन सीन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म सोनू सूद के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।