
लोरमी, मुंगेली। लोरमी में आज रविवार को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुनाएंगे, जिसे लेकर शिव भक्तों में खास उत्साह है। शनिवार को डिप्टी सीएम अरुण साव, कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा और राजीव लोचन दास महाराज हेलीकॉप्टर से लोरमी पहुंचे। लोरमी पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम साव कथा स्थल पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें, आज रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित शिव महापुराण कथा के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ ही युवा मंडल के सदस्य भी तैयारी में जुटे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोरमी में शिव कथा महापुराण के आयोजन को सौभाग्यपूर्ण बताया।
।।श्री शिवाय नमस्तुभ्यम।।
आज लोरमी के पुण्य भूमि मा प्रसिद्ध कथा वाचक परम् सम्मानीय पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखार बिंद ले भोले बाबा के शिव महापुराण के श्रवण पान करे बर आप सब्बो झन आमंत्रित हावव।
स्थान – लोरमी
समय – 12 बजे सेहर हर महादेव।🚩🙏 pic.twitter.com/yA2TxL77vi
— Arun Sao (@ArunSao3) August 11, 2024