
Expose
Expose : रायपुर/मंदिर हसौद। खनन माफिया की मनमानी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जारी है। राजधानी रायपुर से करीब मंदिर हसौद के बकतरा में चैन माउंटेन से मुरम की खुदाई की जा रही है। माफिया अब इस कदर बेखौफ हो गए है कि शासकीय भूमि पर ही बेखौफ होकर उत्खनन कर रहे हैं।
Expose : खनन माफिया की मनमानी का वीडियो सामाने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मुरुम की खुदाई के पूरी जमीन खोद डाली गई है। इन जगहों को खुला छोड़ दिया गया। बरसात के मौसम ये गड्ढ़े दुघर्टना को आमंत्रण दे रहे हैं। जिस जगह ये अवैध मुरम खदान चल रही है वो कुमार यदु की बताई जा रही है।
Expose: सुशासन तिहार में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
बकतरा के ग्रामीणों का कहना है कि मुरम की अवैध खुदाई की शिकायत सुशासन तिहार में की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, उल्टे खनन माफिया से ग्रामीणों को शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है। अवैध खदान चलाने वाले लोगों को कहना है कि सरकार में उनकी ऊंची पहुंच है। शिकायत से उनका कुछ बिगड़ने वाला।
Expose : निस्तारी जमीन पर भी इन्हीं का कब्जा
ग्रामीणों का कहना है कि बगतरा में पूरी सरकारी जमीन पर अवैध मुरम खदान चलाने वालों ने कब्जा कर रखा। पहुंच मार्ग की घेराबंदी कर अवैध मुरम बेखौफ निकाली जा रही है। गांव की निस्तारी जमीन पर भी इन्हीं का कब्जा है। पटवारी, आरआई और तहसीलदार तक शिकायत करते.करते गांव वाले थक चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी यहां नहीं आया। जिससे अवैध रूप से मुरम खदान चलाने वाले आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.