
Excise inspector arrested taking bribe: 25 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
Excise inspector arrested taking bribe: सहारनपुर। एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम आबकारी निरीक्षक को पकड़कर जनकपुरी थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। नागल थाना क्षेत्र के गांव रणमलपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र कंवल सिंह ने आबकारी विभाग में शराब ठेका लेने के लिए 45 हजार रुपए जमानत राशि जमा की थी। लाटरी में ठेका आवंटित न होने पर सुशील ने जमानत राशि वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
Excise inspector arrested taking bribe: आबकारी विभाग में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने जमानत राशि वापस कराने के एवज में सुशील कुमार से 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी। सुशील ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने ट्रैप के जरिये जिला आबकारी कार्यालय में 25 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र को रंगे हाथ पकड़ लिया और जनकपुरी थाने ले गई। एंटी करप्शन टीम प्रभारी जसपाल सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।