
Etah UP News : डीप-फेक मामले में जलेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 8 शातिर युवक चढे़ हत्थे
Etah UP News : एटा यूपी : डीप-फेक मामले में जलेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आठ शातिर युवक चढे़ पुलिस के हत्थे, महिला का डीप-फेक वीडियो बनाकर किया था टेलीग्राम पर वायरल, पंजाब निवासी एडमिन सहित आठ पर हुई कार्यवाही।
Etah UP News : थाना सकरौली निवासी एक युवती द्वारा थाना जलेसर पर सूचना दी गई कि वह जलेसर क्षेत्र में बच्चों को कोचिंग देने आती है, अपने व्हाट्सएप्प को चैक करने पर उसे ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों ने उसका डीप-फेक वीडियो बनाकर जिसमें सिर्फ उसका चेहरा है
धड़ किसी और का है, को एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिंक बनाकर डाला है, ऐसा करके उन लोगों ने वादिया व वादिया के परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर धर्मेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह व एक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
थाना जलेसर पुलिस द्वारा पंजाब से आरोपियों अरबाज को संगरूर स्थित उसके घर से नामजद व प्रकाश में आए अन्य सात आरोपियों को मोहनपुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।