
Eng vs Ind
Eng vs Ind: नई दिल्ली : इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने 371 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर यह जता दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
Eng vs Ind: मांजरेकर ने जडेजा को घेरा, बोले – “इस पिच पर उनसे बेहतर की उम्मीद थी”
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में जडेजा की गेंदबाजी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं प्रसिद्ध कृष्णा की आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि वह नए खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने का समय मिलना चाहिए। लेकिन जडेजा से मुझे काफी उम्मीदें थीं। यह मैच का आखिरी दिन था, पिच में रफ भी मौजूद था। ऐसे में एक अनुभवी स्पिनर के तौर पर जडेजा को इसका फायदा उठाना चाहिए था।”
Eng vs Ind: “बेन स्टोक्स और डकेट के खिलाफ कमजोर रहे जडेजा”
मांजरेकर ने विशेष रूप से बेन स्टोक्स और डकेट के खिलाफ जडेजा की गेंदबाज़ी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने रफ का सही उपयोग नहीं किया। “यह पारंपरिक इंग्लिश कंडीशन वाली पिच नहीं थी। तेज़ गेंदबाजों के लिए इसमें ज्यादा मदद नहीं थी, ऐसे में स्पिनर की भूमिका अहम हो जाती है। जडेजा ने डकेट के खिलाफ काफी देर से आक्रमण किया और स्टोक्स को खुलकर खेलने दिया,” मांजरेकर ने कहा।
Eng vs Ind: इंग्लैंड ने दिखाया दम, भारत की गेंदबाज़ी रही फीकी
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत का कोई भी गेंदबाज़ प्रभावी नहीं दिखा। दूसरी पारी में गेंदबाज़ी में वह धार नजर नहीं आई जिसकी ज़रूरत थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए रिकॉर्ड रन चेज़ पूरा किया और टीम इंडिया को रणनीति पर फिर से सोचने को मजबूर कर दिया।
Eng vs Ind: टीम इंडिया को अगली रणनीति पर करना होगा काम
भारत को अब सीरीज़ में वापसी के लिए अपनी गेंदबाज़ी योजनाओं पर गंभीरता से काम करना होगा, खासकर अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। जडेजा जैसे खिलाड़ी जिनसे टीम को संतुलन मिलता है, उनसे ऐसे मौके पर लीड रोल की अपेक्षा की जाती है।