
Eng vs Ind
Eng vs Ind: नई दिल्ली/लीड्स: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वह एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया। पहली पारी में उन्होंने 126 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें शतक शामिल था। दूसरी पारी में भी पंत का बल्ला गरजा और उन्होंने 130 गेंदों पर 100 रन ठोक डाले, जिसमें 2 छक्के और 13 चौके लगाए।
Eng vs Ind: पंत ने इस उपलब्धि के साथ चार दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों—बीजे वाटलिंग, कुमार संगकारा, मैट प्रॉयर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। उनके करियर का यह सातवां टेस्ट शतक है, जिसके साथ वह सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (17 शतक) शीर्ष पर हैं।
Eng vs Ind: भारत ने पहली पारी में 471/10 (113 ओवर) और दूसरी पारी में 261/3 (68 ओवर) रन बनाए। पंत की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।