
कैथल। शुक्रवार तड़के राजौंद क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अनूप उर्फ हेजल के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हेजल मारा गया। कैथल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सूचना मिली थी कि झज्जर का यह बदमाश इलाके में छिपा है। एसएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जींद-राजौंद रोड पर तलाशी शुरू की।
सुबह 3 बजे हेजल मोटरसाइकिल पर दिखा। रुकने के इशारे पर उसने पुलिस पर 10-12 गोलियां चलाईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से ढेर हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
हेजल जोगा हजवाना और मिपा नरड़ गैंग से जुड़ा था। उसके खिलाफ दिल्ली, यमुनानगर, झज्जर और कैथल में हत्या, लूट और फिरौती के मामले दर्ज थे। उसने 15 जनवरी 2024 को पाई गांव में सचिन पर फायरिंग की थी और 26 फरवरी को पूंडरी के सलामत मिष्ठान भंडार पर हमला किया था। एनकाउंटर के बाद एसपी राजेश कालिया ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.