Elephant Attack : हाथियों ने पहले मजदूर की टांगें तोड़ी, फिर गुस्सा कम नहीं हुआ तो रौंदकर मार डाला
Elephant Attack : मलेशिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों के एक उग्र झुंड ने एक व्यक्ति पर ऐसा कहर बरपाया कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पहले तो हाथियों ने उस व्यक्ति की टांगे तोड़ दीं और चले गए, लेकिन कुछ घंटे बाद वे दोबारा लौटे और उसे बेरहमी से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया।
Elephant Attack : यह भयावह घटना उत्तरी मलेशिया के गुआ मुसांग जिले की है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय सैदी जाहरी के रूप में हुई है, जो एक लकड़ी काटने वाली कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। उसका काम जंगल से पेड़ कटवाकर उन्हें बाहर पहुंचाना था। घटना 28 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जब सैदी अपने पांच साथियों के साथ टेंट में सो रहा था। अचानक उन्हें हाथियों के झुंड के आने की आवाज सुनाई दी। खतरा भांपते ही सभी लोग भागने लगे, लेकिन सैदी भाग नहीं सका और हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया।
Elephant Attack : गुस्से में भरे हाथियों ने पहले उसकी दोनों टांगे तोड़ दीं और अधमरी हालत में छोड़कर जंगल की ओर लौट गए। साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से सैदी को एक नजदीकी घर में छिपाया। सबको लगा कि अब खतरा टल गया है, लेकिन कुछ घंटों बाद वही झुंड फिर लौट आया। बताया जा रहा है कि झुंड का लीडर एक विशालकाय बुल एलिफेंट बहुत गुस्से में था। उसने चिंघाड़ते हुए हमला बोला और इस बार सैदी को बेरहमी से रौंद डाला।
Elephant Attack : जब साथी वापस लौटे, तो उन्होंने सैदी की लाश देखी जिसे हाथियों ने बुरी तरह कुचल दिया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। वन विभाग और प्रशासन की टीमें हाथियों के झुंड को काबू में करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
Elephant Attack : बताया जाता है कि सैदी पिछले 30 साल से पेड़ काटने के व्यवसाय से जुड़ा था, लेकिन इस नई साइट पर उसने सिर्फ दो हफ्ते पहले ही काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का यह हमला जंगलों में लगातार बढ़ते पेड़ कटाई कार्यों के कारण हुआ हो सकता है। मलेशिया में वनों की कटाई के चलते हाथियों के प्राकृतिक आवास तेजी से खत्म हो रहे हैं, जिससे वे अक्सर इंसानी बस्तियों और कामगारों पर हमला कर देते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






