
Eid Ul Fitr Celebration : देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा ईद उल फितर का त्यौहार....
विष्णु आशीर्वाद दौसा
Eid Ul Fitr Celebration : दौसा : देश भर में मनाया जा रहा है ईद उल फितर का त्यौहार, दौसा के बजोरी स्थित नई ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज, खुदा की दरगाह में एक साथ झुके हजारों सिर ,
Eid Ul Fitr Celebration : हाफिज सहाब ने अदा करवाई ईद की नमाज,गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद, सामाजिक सौहार्द का रहा माहौल,
Eid Ul Fitr Celebration : मुस्लिम समुदाय के पाक रमजान महीना पूर्ण होने पर ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके चलते दोसा सहित जिले भर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद की नमाज होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर को माना गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा ईद के अवसर पर खीर व कई पकवान बनाए जाते हैं और अपने मिलने वाले, परिवारों जनों के साथ दावत देकर ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। दोसा के बिजोरी स्थित नई ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई ।
ईद की नमाज शहर काजी के द्वारा अदा करवाई गई। ईदगाह में खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सर झुके और सजदा कर नमाज़ अदा की और देश में अमन चैन शांति भाईचारे की दुआ मांगी।
मौजूद लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। जहां पर सामाजिक सुधार की परंपराओं का निर्वहन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर मुबारक बाद दी गई। दौसा में नई ईदगाह सहित शाहजमाल बाबा की दरगाह व पुरानी ईदगाह में भी ईद के नमाज अदा की गई।