Bharatmala Project Scam: रायपुर। भारतमाला परियोजना घोटाला केस में ईडी ने सोमवार को जमीन कारोबारी हरपाल सिंह खनुजा और साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कालोनी में खनुजा के यहां जांच पड़ताल शुरू की है। महासमुंद में भी सुबह करीब 6 बजे, ED की टीम दो गाड़ियों में महासमुंद के मेघ बसंत इलाके में स्थित व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के निवास पर पहुंची और छापेमारी शुरू की।
Bharatmala Project Scam: फिलहाल घर के अंदर जांच जारी है, जबकि बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। किसी भी व्यक्ति को घर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।यह छापेमारी कुरूद विशाखापत्तनम कारीडोर में भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले को लेकर की गई है। सूत्रों ने बताया कि हरमीत सिंह खनूजा, उनके कथित सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
Bharatmala Project Scam: बता दें कि भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 26,000 किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारों का निर्माण होना है, जिनके स्वर्णिम चतुर्भुज (जीक्यू) और उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम (एनएस-ईडब्ल्यू) गलियारों के साथ मिलकर सड़कों पर अधिकतर माल ढुलाई का भार वहन करने की उम्मीद है। यह मामला भारतमाला परियोजना में जमीन अधिग्रहण में हुए मुआवजा घोटाले से जुड़ा है।
