
ED chargesheet National Herald Case
ED chargesheet National Herald Case: नई दिल्ली/रायपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और सुमन दुबे सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
ED chargesheet National Herald Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर इस चार्जशीट पर 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। इससे पहले, 11 अप्रैल को ईडी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रारों को नोटिस जारी कर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्तियों की जानकारी मांगी थी।
ED chargesheet National Herald Case: छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। रायपुर सहित सभी जिला और तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन हो रहे हैं। रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने दोपहर 12 बजे से धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।